Jaunpur news ऑनलाइन विज्ञापन देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

ऑनलाइन विज्ञापन देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
10 हजार के इनामी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार
हजारों रुपये नगदी मोबाइल बाइक बरामद ,
बीटेक की पढ़ाई के बाद शुरू कर दिया धोखाधड़ी का धंधा
जौनपुर।
जिले की सरायख्वाजा पुलिस, सर्विलांस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से पुलिस टीम ने ऑनलाइन विज्ञापन देकर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह का भन्डाफोङ किया है। पुलिस ने इनमें 10 हजार के इनामियां समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ उनके थाना क्षेत्र में गैंगस्टर, गुंडा एक्ट के साथ धोखाधड़ी की कई गंभीर धाराओं में पहले से मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने
इनके कब्जे से 4200 रुपये नगदी ,मोटरसाइकिल, मोबाइल बरामद किया है ।
इस घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह व सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करके मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि
इस धोखाधड़ी के गिरोह का असली मास्टरमाइंड बीटेक डिग्री धारी युवक है।
जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाने पर कौशांबी जिले के थाना चरवां के ग्राम चरवां चायल निवासी सचिन कुमार मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दिया था। जिसमें आरोप लगाया कि फेसबुक पर ट्रैक्टर खरीदने का एक विज्ञापन देखकर मैंने उनसे सम्पर्क किया।
बाद में हमे जौनपुर के आदमपुर पुलिया के पास बुलाया गया और यहां 7 – 8 लोग मिले।
ट्रैक्टर दिखाने के नाम पर ऑनलाइन एक लाख एडवांस लिए और कहां की ट्रैक्टर दिखा रहे हैं। इसके बाद वह सब एक लाख धोखाधड़ी करके फरार हो गए।
इसी तरह प्रयागराज जिले के थाना खीरी अंतर्गत कैथवल गांव निवासी विनोद कुमार पांडेय भी इन्हीं लोगों का शिकार हुआ ।
इस बार इस गिरोह के लोगों ने ऑनलाइन भैंस बेचने का विज्ञापनफेसबुक और दिया। विज्ञापन देखकर यह भी मोबाइल नंबर पर संपर्क किया ।
जहां उन्हें जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समाचार ग्राम छून्छा सिवान में बुलाया गया।
वहां दो लोग मिले और कई भैंस दिखाने के नाम पर दो लाख रुपये एडवांस मांगा । उसके बाद भैंस दिखाने के लिए कुछ दूर लेकर जहां पांच लोग और मिले।
उन्होंने एक लाख और डिमांड किया फिर उन्हें गाली गलौज देकर मारा पीटा और एक लाख रुपए के लिए क्यूआर कोड दिया । लेकिन हम पैसा देने में असमर्थ रहे इसके बाद यह गिरोह हमसे धोखाधङी कर फरार हो गया । इस तरह अन्य लोगों को भी ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया।
बाक्स
बीटेक डिग्रीधारी है गिरोह का मुख्य सरगना
जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी की कई वारदात होने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर सरायख्वाजा थाना में सभी मुकदमा दर्ज हुआ। इसके तत्काल बाद अपराधियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई । मुखबिर की सूचना पर पता चला कि बुधवार को अपराहन कुतुपुर तिराहे पर मंदिर परिसर के पास आरोपी लोग मौजूद हैं । सरायख्वाजा पुलिस, सर्विलांस व स्वाट टीम चारों तरफ फैल कर घेराबंदी करते हुए उन्हें करीब दोपहर दो बजे हिरासत में लिया । उनके पास से एक अपाचे बाइक और 4200 नगदी मोबाइल बरामद हुई ।
आरोपियों पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें 10 हजार का इनामियां जितेंद्र यादव पुत्र रामअजोर बीटेक की पढ़ाई करके इस ग्रुप को चला रहा था।
पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर वह ऑनलाइन विज्ञापन देकर लोगों को गाड़ी अन्य वाहन व पशु खरीदने का लालच देकर शिकार बनाता है।
बाक्स
गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ दर्ज है कई मुकदमें
जौनपुर।
जिसमें जितेंद्र यादव पुत्र रामअजोर निवासी धरौली थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, विद्यासागर प्रजापति पुत्र संतोष प्रजापति व विकास प्रजापति पुत्र शिव कुमार ग्राम बरैयाकाजी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर , आलोक यादव पुत्र जीत बहादुर यादव
व अरविंद वर्मा पुत्र कृपा शंकर वर्मा निवासी गण
ग्राम आदमपुर थाना सरायख्वाजा जिला जौनपुर, धनंजय यादव पुत्र स्व संग्राम यादव निवासी ग्राम चुरावनपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर,
राहुल यादव पुत्र
रामबली यादव निवासी सरोली थाना तेजी बाजार जनपद जौनपुर के रूप में पहचान हुई ।
इन आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं । इनकी गिरफ्तारी करने में प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा विनय प्रकाश सिंह, अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, सर्विलांस टीम व उप निरीक्षक प्रवीण यादव स्वाट टीम, उपनिरीक्षक रितेश कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक ऋषि देव यादव शामिल रहे ।