Jaunpur news मनबढ़ों ने की मारपीट, रिहायशी मड़हा गिराया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Share


मनबढ़ों ने की मारपीट, रिहायशी मड़हा गिराया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जफराबाद (जौनपुर)। क्षेत्र के धनेजा गांव में बुधवार को कुछ मनबढ़ युवकों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसके रिहायशी मड़हे को गिरा दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस को इस मामले की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

गांव निवासी जयसिंह चौहान पुत्र रामलाल चौहान ने आरोप लगाया कि बुधवार दोपहर गांव के ही करीब आधा दर्जन युवक लाठी-डंडों से लैस होकर उसके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्हें मना किया गया, तो आरोपित मड़हे में घुसकर मारपीट करने लगे। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह जान बची। इसके बाद आरोपितों ने मड़हे को गिरा दिया।

पीड़ित के अनुसार घटना के बाद से उसका पूरा परिवार डरा और सहमा हुआ है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


About Author