Jaunpur news सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए बाइक सवार कांवरियों को बांटे गए हेलमेट

सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए बाइक सवार कांवरियों को बांटे गए हेलमेट
जफराबाद (जौनपुर)।
सावन माह के दौरान कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से सोमवार को हौज टोल प्लाजा के पास वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान बाइक सवार कांवड़ियों को हेलमेट पहनाकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
अभियान का नेतृत्व कर रहे यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से 100 बाइक सवार कांवरियों को हेलमेट वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर जिले में कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए यह पहल की गई है।
सुशील मिश्रा ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कोई दुर्घटना न हो और सभी श्रद्धालु सकुशल अपनी यात्रा पूरी करें। हेलमेट वितरण इसी कड़ी का हिस्सा है।”
इस पहल की क्षेत्रीय लोगों और कांवरियों ने सराहना की और पुलिस प्रशासन का आभार जताया।


