Jaunpur news शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

Share


शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

जफराबाद (जौनपुर)।
क्षेत्र के जैतपुर गांव में सोमवार सुबह एक मकान में हुए इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार अब पूरी तरह बेघर और संकटग्रस्त स्थिति में है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी भोला नाथ चौहान के सीमेंट की पतरे वाले मकान में सुबह अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में घर में रखा सारा घरेलू सामान, जैसे कपड़े, अनाज, बिस्तर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और करीब आठ हजार रुपये नकद पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। हादसे के बाद परिवार के पास पहनने तक के कपड़े नहीं बचे हैं। पीड़ित परिवार पूरी तरह बदहवास है और प्रशासनिक मदद की उम्मीद लगाए बैठा है।

सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान रमेश जायसवाल मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लेखपाल को घटना की सूचना दी, ताकि पीड़ित परिवार को उचित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।


About Author