Jaunpur news जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” थीम पर होगा जनजागरूकता अभियान

जौनपुर: जल संरक्षण को लेकर भूजल सप्ताह की समीक्षा बैठक संपन्न, “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” थीम पर होगा जनजागरूकता अभियान
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में भूजल सप्ताह मनाए जाने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि 16 से 22 जुलाई 2025 तक भूजल सप्ताह मनाया जाएगा, जिसकी थीम है – “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित”।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भूगर्भ जल के अत्यधिक दोहन और गिरते जलस्तर को लेकर जनसामान्य को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस सप्ताह के दौरान व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाए, जिसमें शिक्षण संस्थान, गैर-सरकारी संगठन, तहसील और विकास खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित हों।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को जल संरक्षण में व्यक्तिगत भागीदारी निभानी चाहिए। वर्षा जल संचयन के लिए पौधरोपण को भी बढ़ावा दिया जाए, क्योंकि पौधरोपण इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड, नलकूप खंड, भूमि संरक्षण अधिकारी समेत कई संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।