Jaunpur news पुलिस ने विक्षिप्त महिला को परिजनों से मिलवाया, परिवार में लौटी खुशियां

गौराबादशाहपुर पुलिस ने विक्षिप्त महिला को परिजनों से मिलवाया, परिवार में लौटी खुशियां
जौनपुर।
Jaunpur news थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने सराहनीय मानवीय पहल करते हुए एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को सकुशल उसके परिजनों से मिलवाया। इस कार्य के लिए पुलिस टीम की सराहना की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, थाना गौराबादशाहपुर के कांस्टेबल सोमेश्वर सिंह 19 जुलाई 2025 को गस्त के दौरान कस्बा गौरा स्थित चोरसंड-लिलहा नहर के पास पहुंचे, जहां उन्हें एक विक्षिप्त महिला अकेले घूमती मिली। कांस्टेबल सोमेश्वर सिंह ने तत्काल इसकी सूचना थाने को दी।
थाना से महिला कांस्टेबल अनुपमा सिंह मौके पर पहुंचीं और उक्त महिला को अपनी सुपुर्दगी में लेकर थाने लाईं। पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि महिला जनपद आजमगढ़ के तरवां क्षेत्र की रहने वाली है।
इसके बाद कांस्टेबल सोमेश्वर सिंह ने सी-प्लान एप और दूरभाष के माध्यम से महिला के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें थाने बुलाया। कुछ समय बाद महिला के परिजन थाना पहुंचे और महिला की पहचान शीला देवी के रूप में की, जो पिछले एक माह से लापता थी।
थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने शीला देवी को विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
महिला को पाकर परिजनों की आंखें नम हो गईं और उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताया।