Jaunpur news पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर घायलावस्था में गिरफ्तार, अवैध असलहा व चोरी की बाइक बरामद

Share

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गौ-तस्कर घायलावस्था में गिरफ्तार, अवैध असलहा व चोरी की बाइक बरामद

Jaunpur news जौनपुर।खुटहन थाना क्षेत्र में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी कलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रानीमऊ, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। 25 हजार रुपये का इनामी यह बदमाश कई संगीन मामलों में वांछित था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज हेतु सीएचसी खुटहन भेजा, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज में थानाध्यक्ष खुटहन व उनकी टीम ने यह मुठभेड़ में बड़नपुर भट्टा के पास की।

बरामदगी में मिला:
पुलिस ने मौके से एक चोरी की बाइक (होंडा साइन), एक देशी तमंचा (.315 बोर), एक खोखा कारतूस, एक मिस फायर कारतूस व 700 रुपये नकद बरामद किए। इस संबंध में थाना खुटहन में अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कलीम का आपराधिक इतिहास:
कलीम के विरुद्ध जनपद जौनपुर, अम्बेडकरनगर व आजमगढ़ के विभिन्न थानों में गोवध, पशु क्रूरता, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व धोखाधड़ी सहित कुल 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह कई वर्षों से गौ-तस्करी के गिरोह से जुड़ा रहा है और कई बार जेल भी जा चुका है।

About Author