January 24, 2026

Jaunpur news मनहन मार्ग गड्ढों में तब्दील, ग्रामीणों में आक्रोश

Share


जफराबाद: मनहन मार्ग गड्ढों में तब्दील, ग्रामीणों में आक्रोश

जफराबाद (जौनपुर)।
Jaunpur news सिरकोनी विकास खंड अंतर्गत मनहन गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। बरसात शुरू होते ही सड़क खंदक में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। सड़क की बदहाली से सबसे अधिक प्रभावित गांव मनहन सहित आसपास के ग्रामीणों में गहरा रोष है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, सड़क की मरम्मत का कार्य आखिरी बार वर्ष 2016 में कराया गया था। तब से अब तक इस पर किसी भी प्रकार का कोई सुधार कार्य नहीं हुआ। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में बाइक और साइकिल सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। अब तो बुजुर्ग और बच्चे इस रास्ते से साइकिल ले जाना भी बंद कर चुके हैं।

गांव के प्रधान अमर बहादुर यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शुक्रवार को गांव के लोगों ने स्वयं श्रमदान करते हुए सड़क किनारे नाली बनाकर पानी निकालने की कोशिश की।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो वे पीडब्ल्यूडी के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।


About Author