Jaunpur news मड़ियाहूं नगर पंचायत ने स्वच्छता में मारी बाजी, जिले में मिला पहला स्थान
मड़ियाहूं नगर पंचायत ने स्वच्छता में मारी बाजी, जिले में मिला पहला स्थान
Jaunpur news जौनपुर।स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2024 की स्टेट रैंकिंग ऑफ सिटीज में मड़ियाहूं नगर पंचायत ने जिले में पहला स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। नगर को कुल 10,000 अंकों में से 7076 अंक (70.76%) प्राप्त हुए, जिससे नगरवासियों में हर्ष और गर्व की लहर दौड़ गई।


जिले में स्वच्छता रैंकिंग के अनुसार जफराबाद दूसरे, खेतासराय तीसरे, जौनपुर नगर पालिका चौथे, गौराबादशाहपुर पांचवें, रामपुर छठवें, केराकत सातवें, मुंगराबादशाहपुर आठवें, कजगांव नौवें, शाहगंज दसवें, बदलापुर ग्यारहवें और मछलीशहर बारहवें स्थान पर रहा।
मड़ियाहूं नगर पंचायत की राज्य स्तर पर रैंकिंग 410 रही, जो इसकी निरंतर प्रगति का प्रतीक है। यदि पिछले वर्षों की तुलना की जाए, तो यह नगर पंचायत स्वच्छता में लगातार आगे बढ़ती रही है।
2022 में 7500 अंकों में से 1877 अंक (25.02%)
2023 में 9500 में 2880 अंक (30.31%)
और 2024 में 10,000 में 7076 अंक (70.76%)
स्पष्ट रूप से यह नगर पंचायत स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार करते हुए जिले में शीर्ष पर पहुंच गई है।
इस उपलब्धि के चलते मड़ियाहूं जिले का गौरव बन गई है। नगर की अध्यक्ष रुकसाना कमाल को हाल ही में लखनऊ में आयोजित 16वें वित्त आयोग की बैठक में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर भी मिला था, जहां उन्होंने नगर की समस्याओं को प्रभावशाली ढंग से उठाया।
नगरवासियों ने मड़ियाहूं को जिला टॉपर बनाने के लिए नगर अध्यक्ष रुकसाना कमाल और अधिशासी अधिकारी चंदन सिंह गौड़ को बधाई दी है। इस पर नगर अध्यक्ष ने कहा, “यह उपलब्धि नगरवासियों के सहयोग, वार्ड सभासदों की जागरूकता और टीम वर्क का परिणाम है। हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं।”
