November 4, 2025

Jaunpur news आसमान से बरसी रहमत की बूंदें, किसानों के चेहरे खिले

Share


आसमान से बरसी रहमत की बूंदें, किसानों के चेहरे खिले

जौनपुर।
Jaunpur news जनपद में बुधवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश ने किसानों की उम्मीदों को फिर से पंख दे दिए हैं। तेज हवाओं के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश से बृहस्पतिवार की सुबह जब किसानों ने अपने खेतों में पानी लबालब भरा देखा, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

अब तक धान की रोपाई केवल वही किसान कर पा रहे थे, जिनके पास पंपिंग सेट की सुविधा थी या जिनके खेत नहरों के किनारे थे। लेकिन इस बारिश ने उन सीमांत और साधनहीन किसानों के लिए भी रास्ता खोल दिया है, जो अब तक पानी के अभाव में रोपाई शुरू नहीं कर सके थे।

जिन किसानों ने 15-20 दिन पहले धान की रोपाई कर दी थी, उनके लिए यह बारिश खेतों में खाद डालने का भी अवसर लेकर आई है। मछलीशहर विकास खंड के गांव बामी में भी उत्साह का यही नज़ारा देखने को मिला, जहां सीमांत किसान अब धान की रोपाई में जुट गए हैं।

गांव के किसान मुंशी प्रजापति, पुल्लू यादव, राम श्रृंगार बिंद, कल्लन सरोज और मोहित गौड़ बारिश से बेहद उत्साहित हैं। ये किसान न केवल अपने बीघे-दो बीघे खेतों में धान की रोपाई कर रहे हैं, बल्कि दूसरों के खेतों में बटाई पर खेती करने की भी योजना बना रहे हैं।

बारिश ने जहां खेतों की प्यास बुझाई, वहीं किसानों की मेहनत को भी नई ऊर्जा दे दी है। यह राहत भरी वर्षा इस बार खेती-किसानी के लिए वरदान साबित होती दिख रही है।


About Author