Jaunpur news ट्रेलर, ट्रैक्टर में भीषण टक्कर

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

जौनपुर में ट्रेलर, ट्रैक्टर में भीषण टक्कर

चालक की मौके पर मौत, ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े,
दो सवार गंभीर रूप से घायल

पुलिस लाईन में ईंट उतारकर अंबेडकर नगर वापस लौट रहे थे तीनों

खेतासराय, जौनपुर।
Jaunpur news जौनपुर शाहगंज नेशनल हाइवे पर खेतासराय अंतर्गत गुरैनी पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायल व मृतक अंबेडकर नगर जिले के निवासी हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अनिल पाठक, कस्बा इंचार्ज तारिक अंसारी, कांस्टेबल अंकुश सिंह, शुभम त्यागी, नफीस अहमद मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने देर रात को ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को वाहन में से बाहर निकलवाया। तीनों लोगों को
उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी भेजवाया। जहाँ डॉक्टर ने ट्रैक्टर चला रहे महेंद्र पुत्र नोहरलाल (28)
को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों की हालत नाजुक देख उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार रात 10 बजे हुआ है। जब ट्रैक्टर सवार तीनों व्यक्ति जौनपुर पुलिस लाइन में ईंट उतारकर अपने जिले अंबेडकर नगर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर (UP 62 CT 4139) ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में ट्रैक्टर चला रहे महेंद्र पुत्र नोहरलाल (28), निवासी अमीनपुरवा, थाना इब्राहिमपुर अंबेडकर नगर की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार मृतक की दो वर्षीय बेटी है और घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए दो अन्य लोगों की पहचानवचिरजो पुत्र मगरु (74), निवासी दराफपुर
राजकुमार पुत्र रामदुलार, निवासी भरौली, थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर के रूप में हुई है।
हादसे के बाद पुलिस ने मृतका के परिवार वालों को सूचना भेज दिया। इसके बाद देर रात को ही वह लोग खेतासराय थाने पहुंच आये।

बाक्स
हादसे के बाद सड़क पर लगा लंबा जाम
खेतासराय। जौनपुर शाहगंज नेशनल हाइवे पर हुए इस भीषण हादसे के बाद वाहनों को लम्बी कतारें लग गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट कर अलग हो गया। मलबा सड़क पर फैलने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा । सूचना मिलने पर खेतासराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से ट्रैफिक सामान्य कराया।

पुलिस कर रही है मामले की जांच
बाक्स
खेतासराय।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भिजवा दिया है। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि “मृतक की पहचान हो चुकी है। परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इसमें जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

About Author