Jaunpur news जमीन विवाद को लेकर मारपीट

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

जमीन विवाद को लेकर मारपीट

पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर किया चालान

जौनपुर,खेतासराय।
Jaunpur जिले की खेतासराय थाना पुलिस ने सोमवार को 11 व्यक्तियों का चालान शांति भंग में किया है।
आरोप है कि यह सभी लोग जमीन विवाद को लेकर मारपीट कर रहे थे । सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सभी लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आया गया। यह सभी दो अलग अलग गांवों के निवासी बताए जाते हैं।
खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम सभा खुदौली में पूर्वाहन काल मुकदमे बाजी को लेकर दो पक्ष आपस में विवाद कर लिए। बाद में लाठी डंडा निकल आया और मारपीट करने लगे। सुरक्षा के मद्देनजर सूचना मिलते ही खेतासराय पुलिस टीम तत्काल मौके पर गई।
पुलिस ने इन्द्रजीत गौतम पुत्र स्व किशनाथ और उसकी पत्नी प्रेमा देवी, नीरज पुत्र अतवारू, प्रीति पुत्री अतवारू , रेखा पत्नी अतवारू, सीमा पत्नी नीरज, सुमन पत्नी गुड्डू और पूजा पत्नी विशाल निवासी गण खुदौली थाना खेतासराय का चालान शांति भंग में किया गया है।
इसी प्रकार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सलारपुर निवासी तीन लोगों को पुलिस टीम ने रास्ते के विवाद में मारपीट करने के आरोप में चालान न्यायालय भेज दिया है। जिसमें चहेटू बिन्द पुत्र स्व0 सुमिरन, तरसू बिन्द पुत्र श्यामलाल और गोकुल बिन्द पुत्र तरसू बिन्द शामिल हैं।
इन सभी को गिरफ्तार करने वाली टीम में
उप निरीक्षक अनिल पाठक, हेड कांस्टेबल अम्बिका यादव, बृकेश यादव, महिला कांस्टेबल अऩ्तिमा सिंह मुख्य रहीं।

About Author