Jaunpur news हवन और वैदिक पूजन के साथ राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

Share


हवन और वैदिक पूजन के साथ राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

सिंगरामऊ।
स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में सोमवार, 14 जुलाई को वैदिक परंपराओं के अनुसार हवन एवं पूजन के साथ शैक्षणिक सत्र 2025-26 का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुई। सरस्वती वंदना के उपरांत पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन सम्पन्न कराया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं और आचार्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने सभी को नवीन सत्र की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को सतत उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “ज्ञानयज्ञ में अपनी सकारात्मक भागीदारी से ही उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सकती है।”

हवन उपरांत प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। इस अवसर पर प्रो. इन्दु प्रकाश सिंह, प्रो. जय कुमार मिश्र, कैप्टन एस.पी. सिंह, डॉ. बृजेश प्रताप सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. रविंद्र कुमार सिंह, डॉ. अजय दूबे, डॉ. अविनाश सिंह यादव, डॉ. गिरीश मणि त्रिपाठी सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


About Author