Jaunpur news कांवरियों का जत्था बाबा धाम रवाना

कांवरियों का जत्था बाबा धाम रवाना
हर हर महादेव के नारों से गुजा इलाका
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news गौराबादशाहपुर कस्बा से रविवार को कांवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम देवधर (झारखंड) के लिए रवाना हो गया।
रवाना होने से पूर्व कांवरियों ने कस्बे के सभी शिवालयों में दर्शन पूजन किया।
डीजे साउंड के साथ कांवरियों ने कस्बे में जुलूस निकाला। इस दौरान बोल बम व हर हर महादेव के जयकारा से पूरा इलाका गूंज उठा।
कई संस्था और समाजसेवियों ने जगह जगह कांवरियों को जलपान कराते हुए उनकी यात्रा सफल होने के लिए मंगल कामना किया।
बाबा धाम जाने वालों में हरिशंकर बाबा, राजमणि कहा कि क्षेत्र और इलाके में आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए हम लोग प्रत्येक वर्ष बाबा धाम जाते हैं।
हम लोगों का संकल्प है कि इलाके में आपसी सौहार्द बना रहे और क्षेत्र तरक्की करें।
इस मौके पर सोमजीत गुप्त, शंकर मोदनवाल, रक्कू गुप्त, विनोद गौतम, गोवर्धन, नीरज सेठ, राजू प्रजापति, पिंटू साहू आदि शामिल रहे।