Jaunpur news जफराबाद में कांवरियों पर हुई पुष्प वर्षा, गूंजा सौहार्द और एकता का संदेश

जफराबाद में कांवरियों पर हुई पुष्प वर्षा, गूंजा सौहार्द और एकता का संदेश
जफराबाद, जौनपुर:
Jaunpur news शनिवार को जफराबाद कस्बे में कांवर लेकर काशी विश्वनाथ जलाभिषेक के लिए रवाना हो रहे कांवरियों पर नगर पंचायत जफराबाद की ओर से भव्य पुष्प वर्षा की गई। इस अवसर पर क्षेत्र में आपसी प्रेम, सौहार्द और सामाजिक एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिली।
हर हर महादेव कांवरिया संघ के नेतृत्व में कांवरियों का एक जत्था जफराबाद से रवाना हो रहा था। मुख्य मार्ग पर नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने अपने सहयोगियों के साथ कांवरियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन पर पुष्प वर्षा की। डॉ. खान के इस gesture से न सिर्फ कांवरियों में उत्साह दिखा, बल्कि उन्होंने आपसी एकता व सौहार्द देखकर प्रसन्नता भी व्यक्त की।
इस अवसर पर सभासद रविकांत मोदनवाल, जोगेंद्र निषाद, ओवैश खान, अजहर जमाल, शाहनवाज, विवेक जायसवाल, वेद प्रकाश, शिवम, सौरभ सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
कांवरियों पर पुष्प वर्षा का यह दृश्य जहां धार्मिक श्रद्धा से ओतप्रोत था, वहीं सामाजिक समरसता और भाईचारे का भी जीवंत उदाहरण बना।