Jaunpur news जमीन के एवज में दिए 14.90 लाख रुपये न लौटाने पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

Share


जमीन के एवज में दिए 14.90 लाख रुपये न लौटाने पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

जफराबाद (जौनपुर)।
Jaunpur news जमीन का बैनामा न कर रुपये वापस न करने के मामले में एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ जफराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, लाइनबाजार क्षेत्र की अनुपम कॉलोनी निवासी अमर बहादुर सिंह ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उन्होंने रामनगर भड़सरा निवासी सुमन सिंह पत्नी रविप्रकाश सिंह को दो वर्ष पूर्व एक जमीन के बैनामा के लिए 14.90 लाख रुपये दिए थे। लेकिन न तो जमीन का बैनामा किया गया और न ही पैसे वापस किए गए।

तहरीर में अमर बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने दिनांक 7 जुलाई 2023 को 2 लाख रुपये, 21 जुलाई को 5 लाख, 31 जुलाई को 3 लाख और 1 सितंबर को 4.40 लाख रुपये सुमन सिंह के खाते में ट्रांसफर किए थे, जबकि 50 हजार रुपये नगद दिए गए थे। अब आरोप है कि सुमन सिंह ने उक्त जमीन किसी अन्य को बेच दी है।

जब अमर बहादुर सिंह ने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्हें गाली-गलौज और धमकियों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में उन्होंने सुमन सिंह, रविप्रकाश सिंह, आकाश और शिवम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच के साथ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।


About Author