Jaunpur news 10 मोहर्रम पर मौज़ा बिस्वा से अंजुमन मासूमिया रज़ि. का ऐतिहासिक जुलूस, कर्बला मारुखपुर में ताज़िया शरीफ़ दफ़न

10 मोहर्रम पर मौज़ा बिस्वा से अंजुमन मासूमिया रज़ि. का ऐतिहासिक जुलूस, कर्बला मारुखपुर में ताज़िया शरीफ़ दफ़न
Jaunpur news बिस्वा, जौनपुर। यौम-ए-आशूरा यानी 10 मोहर्रम के अवसर पर मौज़ा बिस्वा में अंजुमन मासूमिया रज़ियल्लाहु अन्हु की कदीम परंपरा के तहत जुलूस-ए-अज़ा अकीदत और ग़मगीन माहौल में निकाला गया। यह जुलूस अपने पारंपरिक मार्ग—अर्ज़ानपुर और रूधौली से होता हुआ—कर्बला मारुखपुर पहुँचा, जहाँ ताज़िया शरीफ़ को पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ दफ़न किया गया।

जुलूस के दौरान “या हुसैन, या हुसैन” की सदाओं से फिज़ा मातमपुर्सा हो उठी। अंजुमन के ज़रिए पेश किए गए नौहे, मातम और सीनाजनी ने जुलूस को ग़म-ए-हुसैन की याद में डुबो दिया। भारी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया और इमाम हुसैन रज़ि. तथा उनके वफादार साथियों की शहादत को श्रद्धा व अश्कों के साथ याद किया।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस और प्रशासन की सतर्क निगरानी में जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
इस मौके पर अंजुमन मासूमिया के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने इस परंपरा को जीवित रखने के संकल्प के साथ सामाजिक एकता और धार्मिक सौहार्द का संदेश दिया।