Jaunpur news चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
गिरोह का मुख्य सरगना अभी पुलिस की पकड़ से बाहर
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news गौराबादशाहपुर पुलिस ने शनिवार को चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी का चालान न्यायालय भेज दिया है।
लेकिन इस पूरे गिरोह का मुख्य सरगना जो इलाके में चोरी की बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिलाता है। वह अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है । हालांकि पुलिस ने दावा किया कि वह भी बहुत जल्द शिकंजे में होगा। मगर इलाके की जनता मुख्य सरगना की गिरफ्तारी का इंतजार कर रही है।
थाना के उपनिरीक्षक अरविंद यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर नयनसंड मैरादखान पुल के पास से सूरज यादव पुत्र बैधराज यादव निवासी कुरेथू थाना गौराबादशाहपुर, कपिल गौतम पुत्र महेन्द्र गौतम निवासी छबीलेपुर थाना सरायख्वाजा, गगन पुत्र ओमप्रकाश निवासी कबीरुद्दीनपुर थाना गौराबादशाहपुर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से सुपर स्पलेन्डर UP62AU0669, HF डिलक्स UP62AX4327, और स्पलेन्डर UP50CL1718 तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई। जो की चोरी की है। पुलिस ने बताया कि तीनों ने मिलकर एक बाइक ग्राम ढेरापुर थाना बक्शा से दूसरा झांसेपुर बारात से और तीसरा ग्राम उदियासन से चुराया था। पुलिस के अनुसार यह सभी शातिर चोर हैं।