Jaunpur news त्यौहारों को लेकर खेतासराय में पुलिस का पैदल गश्त, लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा

त्यौहारों को लेकर खेतासराय में पुलिस का पैदल गश्त, लोगों को दिया सुरक्षा का भरोसा
जौनपुर।
Jaunpur news रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
अमन चैन बनाए रखने में समाज के लोग आगे आए, डॉ कौस्तुम्भ
एसपी ने खेतासराय में पैदल भ्रमण कर जनता से किया संवाद
जौनपुर, खेतासराय।
कावड़ यात्रा, मोहर्रम समेत अन्य त्योहारों को देखते हुए
जिले के अति संवेदनशील कस्बा खेतासराय में
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुम्भ ने एसडीम शाहगंज कुणाल गौरव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव, डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान के साथ
शुक्रवार को नगर में पैदल भ्रमण किया।
उन्होंने खेतासराय की जनता से आपसी प्रेम सौहार्द को बनाए रखने के लिए सभी त्यौहार को मिलजुल कर मनाने की अपील किया।
यह भी हिदायत दी कि त्योहारों में किसी प्रकार का खलंल डालने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर के कुछ चुनिंदा सेंटर को उन्होंने देखा। जहां से कावड़ यात्रा निकलकर जाती है । मोहर्रम के जुलूस के बारे में भी उन्होंने साथ में मौजूद शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान, खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय से चर्चा की।
इस दौरान उनके साथ आईपीएस अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक मुख्य चौराहे पर पुलिस बूथ का उद्घाटन करने के बाद भारी फोर्स के साथ कस्बा के मुख्य चौराहा, होते हुए गोला बाजार , जोगियाना मोहल्ला से मुख्य बाजार में कस्बे के प्रमुख व्यापारियों से संवाद करते हुए वापस मुख्यालय चले गए।
इस मौके पर भाजपा नेता जगदंबा प्रसाद पांडेय, रूपेश गुप्ता मोनू, धर्म रक्षक मनीष गुप्ता, मोहम्मद असलम, सभासद सतीश यादव पिंकू,
नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।