January 24, 2026

Jaunpur news पाठशालाओं को बचाने के लिए विद्यालयों पर लगाया गया काला टीका, बांधा गया रक्षा सूत्र

Share


पाठशालाओं को बचाने के लिए विद्यालयों पर लगाया गया काला टीका, बांधा गया रक्षा सूत्र

जौनपुर।
Jaunpur news उत्तर प्रदेश सरकार की विद्यालय मर्जर नीति के विरोध में जनपद के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में आज विशेष प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया। प्राथमिक विद्यालय जमैथा, उत्तरगंवा (मुसहर बस्ती), झांसेपुर, शाहपंजा, हुसैनाबाद और हुसैनाबाद देहात के शिक्षकों, अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने मिलकर विद्यालयों को बंद करने की नीतियों के विरोध में काला टीका लगाया और रक्षा सूत्र बांधा।

वक्ताओं ने कहा कि “योगी सरकार एक ओर सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर शराब की दुकानों का विस्तार किया जा रहा है। यह स्थिति शिक्षा विरोधी और सामाजिक रूप से चिंताजनक है। हम इस ‘पाठशाला बंद, मधुशाला चालू’ नीति का पुरजोर विरोध करते हैं।”

इस अभियान के माध्यम से ग्रामीणों ने यह संदेश देने का प्रयास किया कि सरकारी विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और समान अवसर का माध्यम भी हैं, जिन्हें किसी भी हालत में बंद नहीं होने दिया जाएगा।

विद्यालयों पर लगाए गए काले टीके और रक्षा सूत्रों के माध्यम से ग्रामीणों ने प्रतीकात्मक रूप से यह संदेश दिया कि वे अपने विद्यालयों की रक्षा के लिए एकजुट हैं और सरकार की जनविरोधी नीतियों को स्वीकार नहीं करेंगे।


About Author