Jaunpur news मर्जर आदेश शिक्षा के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन : अटेवा

मर्जर आदेश शिक्षा के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन : अटेवा
सपा विधायक पंकज पटेल को सौंपा गया ज्ञापन, कहा— बेटियों की शिक्षा पर पड़ेगा प्रतिकूल असर
Jaunpur news जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों के मर्जर आदेश के विरोध में अटेवा जौनपुर द्वारा समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज पटेल (मुंगराबादशाहपुर) को ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के जिला अध्यक्ष चंदन सिंह व जिला उपाध्यक्ष डॉ. राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से मिलकर मर्जर नीति के दुष्परिणामों से अवगत कराया।
विधायक पंकज पटेल ने मर्जर आदेश को संविधान द्वारा प्रदत्त निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार (RTE) का उल्लंघन बताया। उन्होंने कहा कि यह आदेश न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियों की शिक्षा को प्रभावित करेगा, बल्कि गरीब और वंचित तबके के बच्चों के विद्यालय पहुँच को भी कठिन बना देगा। उन्होंने मर्जर नीति का पुरजोर विरोध करने का भरोसा दिलाया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान अटेवा के तहसील अध्यक्ष रोहित सिंह, संरक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा, अमित कुमार उपाध्याय, चंद्रमणि, वेद प्रकाश उपाध्याय, अनुज कुमार, सौरभ सिंह, धर्मेंद्र कुमार, शिव प्रकाश शर्मा, सुनील गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
शिक्षकों ने मर्जर आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि यह आदेश वापस नहीं लिया गया, तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।