January 27, 2026

Jaunpur news स्कूल विलय के खिलाफ आम आदमी पार्टी का ‘स्कूल बचाओ अभियान’, विद्यालयों पर लगाया काला टीका और बांधा रक्षासूत्र

Share


स्कूल विलय के खिलाफ आम आदमी पार्टी का ‘स्कूल बचाओ अभियान’, विद्यालयों पर लगाया काला टीका और बांधा रक्षासूत्र

जौनपुर,
Jaunpur news विद्यालयों के विलय के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने ‘स्कूल बचाओ अभियान’ के अंतर्गत जौनपुर में एक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ. अनुराग मिश्र के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक विद्यालय हरईपुर मियांपुर और प्राथमिक विद्यालय बशीरपुर जमैथा पहुंचकर विद्यालयों को ‘बुरी नजर’ से बचाने के लिए काला टीका लगाया और रक्षासूत्र बांधा

इस दौरान डॉ. मिश्र ने प्रदेश सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा, “योगी सरकार शिक्षा के मंदिरों पर हमला कर रही है। अब तक 26 हजार से अधिक विद्यालय बंद किए जा चुके हैं, जबकि 2024 में 27,308 शराब की दुकानें खोली गई हैं। यह सरकार पाठशालाएं बंद कर मधुशालाएं खोलने में लगी है।”
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस नीति के खिलाफ पूरे प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाएगी और हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करती रहेगी।

डॉ. मिश्र ने यह भी कहा कि यह अभियान केवल सांकेतिक विरोध नहीं, बल्कि एक राजनीतिक और सामाजिक संकल्प है, जिसके माध्यम से सरकार की ‘कथित कुदृष्टि’ से विद्यालयों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सरकार पर शिक्षा के निजीकरण और सरकारी विद्यालयों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी हर उस विद्यालय की रक्षा करेगी जो इन नीतियों की मार झेल रहा है।

प्रदर्शन में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण तिवारी, बंटी अग्रहरी, विद्याधर मिश्र, विजय सिंह बागी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने विद्यालयों की रक्षा और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।


About Author