January 27, 2026

Jaunpur news राष्ट्रीय श्रेष्ठा परीक्षा में सुइथाकला क्षेत्र के 7 बच्चे सफल

Share


राष्ट्रीय श्रेष्ठा परीक्षा में सुइथाकला क्षेत्र के 7 बच्चे सफल
डीह असरफाबाद से 4, सुइथाकला से 2 और अशोकपुर कला से 1 छात्र को मिली सफलता

Jaunpur news सुइथाकला। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय श्रेष्ठा परीक्षा 2025 में सुइथाकला विकासखंड क्षेत्र के सात विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इन होनहार छात्रों ने अपनी उपलब्धि से क्षेत्र, विद्यालय और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। सफलता से विद्यालयों में उत्साह का माहौल है।

इस परीक्षा में कंपोजिट विद्यालय डीह असरफाबाद के खुशी (AIR 887), शुभम (891), अनमोल (1137)आदर्श (1267), सुइथाकला के अंकुर भारती (405)प्रीति (1750) तथा अशोकपुर कला के लकी (2138) ने अखिल भारतीय रैंक प्राप्त की है।

इस उत्कृष्ट सफलता पर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापक दुष्यंत मिश्र, पारसनाथ यादव व सतीश सिंह, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के छात्र अब प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो शिक्षकों की गुणवत्ता और मेहनत का परिणाम है। यह उपलब्धि अन्य विद्यालयों के लिए प्रेरणा बनेगी।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. उमेश चंद्र तिवारी, इंटर कॉलेज समोधपुर के प्रवक्ता विनय त्रिपाठी, सुरेश पांडेय, डॉ. राकेश चंद्र तिवारी, खंड शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह सहित क्षेत्र के अन्य लोगों ने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, जरूरत सिर्फ उन्हें सही मार्गदर्शन और सकारात्मक वातावरण देने की है।


क्या है राष्ट्रीय श्रेष्ठा परीक्षा?
भारत सरकार की श्रेष्ठा योजना दिसंबर 2021 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्रदान करना है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत संचालित इस योजना के तहत चयनित छात्रों को देश के प्रतिष्ठित निजी सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक नि:शुल्क शिक्षा, आवास और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। इसका मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की साक्षरता और शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाना है।


About Author