October 14, 2025

पत्रकार की कलम से डरे थानाध्यक्ष? अपने मित्रों के साथ मिलकर साजिश रचने का आरोप, पत्रकार का बयान हुआ दर्ज

Share

जौनपुर। पत्रकार प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के जिला संयोजक जौनपुर एवं पत्रकार विवेक सिंह ने जलालपुर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह पर गालीगलौज, धमकी देने और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में क्षेत्राधिकारी केराकत के कार्यालय में लिखित बयान पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकार का कहना है कि उन्होंने जलालपुर क्षेत्र में गांजे की अवैध बिक्री और थाने में पीड़ितों की उपेक्षा से जुड़ी खबर प्रकाशित की थी, जिससे नाराज होकर थानाध्यक्ष ने उन्हें अशोभनीय भाषा में गालियाँ दीं और फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
विवेक सिंह का आरोप है कि बीते 3 जून को पुलिस अधीक्षक को भी इस संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था, लेकिन इसके बाद से उन्हें और अधिक मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से शिकायत के बाद थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मुझे फर्जी मुकदमें फसाने के लिए एक साजिश रची और मेरे पट्टीदार को बरगला कर गलत बयान करवा कर अपने मित्र से एक्स पर ट्वीट करवा कर मुझे बदनाम करने का प्रयास किया और अपने एक और मित्र से फोन के जरिए गम्भीर धाराओं में मेरे विरुद्ध मुकदमा लिखी जा रही की बात कहकर धमकी भी दिलवाई गई। जिससे मैं मानसिक रूप से परेशान हो गया।
पत्रकार ने यह भी कहा कि थानाध्यक्ष उच्चाधिकारियों को जमीनी विवाद में मेरे विरुद्ध न्यायालय से बेदखली का आदेश पारित होने की असत्य एंव भ्रामक जानकारी देकर मामला दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास ऑडियो व वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत किया जा सकता है।

विवेक सिंह ने मांग की है कि पत्रकारिता के दायित्वों के निर्वहन के चलते उन्हें दी गई धमकियों और अपमानजनक व्यवहार के लिए थानाध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

About Author