January 23, 2026

Jaunpur news जिलाधिकारी ने नूरुद्दीनपुर स्थित प्राचीन शिवालय में किया दर्शन-पूजन, कायाकल्प का दिया आश्वासन

Share


जिलाधिकारी ने नूरुद्दीनपुर स्थित प्राचीन शिवालय में किया दर्शन-पूजन, कायाकल्प का दिया आश्वासन

जौनपुर।
Jaunpur news जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बदलापुर तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम नूरुद्दीनपुर (ग्राम पंचायत देवरिया) स्थित प्राचीन शिवालय का शुक्रवार को दर्शन-पूजन किया।

मंदिर परिसर में उपस्थित स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि यह शिवालय क्षेत्रवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। धार्मिक पर्वों पर यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। वर्तमान में मंदिर जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है, जिसे देखते हुए श्रद्धालुओं ने इसकी दिव्यता और भव्यता के अनुरूप पुनर्निर्माण अथवा कायाकल्प की मांग की।

जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मंदिर का कायाकल्प जन सहभागिता के माध्यम से कराया जाएगा, जिससे इसकी प्राचीन गरिमा को पुनः स्थापित किया जा सके।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


About Author