January 24, 2026

Jaunpur news शाहगंज और खुटहन पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में ग्राहक सेवा केंद्र लूटकांड के 6 आरोपी गिरफ्तार, दो को लगी गोली

Share

शाहगंज और खुटहन पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में ग्राहक सेवा केंद्र लूटकांड के 6 आरोपी गिरफ्तार, दो को लगी गोली

Jaunpur news जौनपुर। शाहगंज और खुटहन थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ग्राहक सेवा केंद्र लूटकांड में शामिल सभी 6 आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

C bharat news यह कार्रवाई सोमवार को शाहगंज क्षेत्र के खुटहन रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास की गई। आरोपियों के कब्जे से चार अवैध तमंचे, छह खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त वाहन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि 06 जून 2025 को थाना शाहगंज क्षेत्र के निजामपुर स्थित अरबाब टूर एंड ट्रेवल्स/ग्राहक सेवा केंद्र पर संचालक मोहम्मद सऊद को गोली मारकर बदमाश लैपटॉप लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में थाना शाहगंज में IPC की धारा 309(6) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. रोबिन कुमार पुत्र राजेश कुमार, निवासी मिलौली, थाना तहबरपुर, आजमगढ़ (घायल)
  2. राजमन उर्फ राज पुत्र सतिराम, निवासी मीरपुर, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ (घायल)
  3. शिवांग सिंह पुत्र धर्मराज, निवासी डडवां, थाना निजामाबाद, आजमगढ़
  4. शिवम सिंह पुत्र अंबेश कुमार सिंह, निवासी जानकीपुरम, लखनऊ
  5. राजन उर्फ राज पुत्र बृजेश गौतम, निवासी हरइया, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़
  6. रिंकू उर्फ प्रिंस पुत्र स्व. लल्लन राम, निवासी हरइया, थाना कप्तानगंज, आजमगढ़

आपराधिक इतिहास:

मु.अ.सं. 193/2025 – धारा 310(2), 317(3) IPC

मु.अ.सं. 208/2025 – धारा 109(1) IPC व 3/25/27 आर्म्स एक्ट

बरामद सामग्री:

चार तमंचा (.315 बोर), छह खोखा व दो जिंदा कारतूस

एक लूट का लैपटॉप

एक चार पहिया वाहन

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह (थाना शाहगंज)

प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम धुसिया (थाना खुटहन)

उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, तरुण श्रीवास्तव व अन्य हमराही पुलिसकर्मी

पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश जारी किए गए थे, जिसके फलस्वरूप यह कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About Author