Jaunpur news गरीब कल्याण के 11 वर्षों में हुए ऐतिहासिक कार्य: डॉ हरेंद्र

गरीब कल्याण के 11 वर्षों में हुए ऐतिहासिक कार्य: डॉ हरेंद्र
गौराबादशाहपुर में हुआ भव्य समारोह
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
भाजपा के पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि
सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्षों में भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है।
पहले देश में भ्रष्टाचार, घोटाले और तुष्टीकरण की चर्चा होती थी। अब नवाचार और विकास की बात होती है। मोदी सरकार का शुरू से ही विजन रहा है कि समाज के निम्न वर्ग मजदूर तथा गरीबों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए हर सफल प्रयास किया गया।
वह रविवार को
गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित एक मैरिज हॉल में मोदी के सुशासन के 11 साल पूर्ण होने पर आयोजित समारोह के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत के साहस और संकल्प का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने, तीन तलाक खत्म करने, जीएसटी लागू करने और वक्फ कानून में बदलाव जैसे साहसिक फैसले लिए हैं।
समारोह की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष धर्मापुर संतोष कुमार मौर्य तथा संचालन मंडल महामंत्री उमेश सिंह ने किया।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर, विनय सिंह, लल्लन प्रताप सिंह, मोहम्मद शाहिद, नेहा भारती, मनोज सिंह, अजय प्रताप पाल, दिलीप त्रिपाठी, बुधराम, विकास सिंह, गुल्लू यादव, शीलू सिंह, प्रदीप पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।