October 14, 2025

Jaunpur news आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत चार की मौत, एक घायल

Share

आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों समेत चार की मौत, एक घायल
चन्दवक।

Jaunpur news जौनपुर जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाओं में दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

पहली घटना चन्दवक थाना क्षेत्र के काशीदासपुर गांव की है, जहां बारिश के दौरान आम के बगीचे में आम बीन रहे तीन बच्चों पर आकाशीय बिजली गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। बिजली गिरने की तेज आवाज और बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया।

दूसरी घटना कनेहुआ गांव की है, जहां रितेश राजभर नामक युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इस हादसे में उसका एक साथी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

परिजन जब झुलसे लोगों को लेकर अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही चन्दवक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का जायजा लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

About Author