Jaunpur news लेखपाल को बंधक बनाने वाला पुत्र गिरफ्तार,पिता अभी फरार

Share

लेखपाल को बंधक बनाने वाला पुत्र गिरफ्तार,पिता अभी फरार

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बगथरी गांव में बीते गुरुवार को आईजीआरएस की जांच करने पहुंचे लेखपाल को मारपीट कर बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने पिता और उसके पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस मामले में वांछित पुत्र वेद प्रकाश सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी बगथरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को ग्रामोदय इंटर कालेज के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। थाना के उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिता अरविंद सिंह अभी फरार है। जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।हल्का लेखपाल अभिषेक कुमार गांव के रहने वाले महेंद्र प्रताप सिंह और दीपू सिंह के बीच चल रहे जमीनी विवाद में पड़े आइजीआरएस की जांच करने पहुंचे थे। इसी दौरान लेखपाल अभिषेक की पिटाई कर कुछ लोगों ने बंधक बना लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लेखपाल को मुक्त कराया था। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने बगथरी गांव निवासी वेदप्रकाश सिंह पुत्र अरविंद सिंह और अरविंद सिंह पुत्र कामता सिंह के विरुद्ध एससी एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

About Author