January 27, 2026

Jaunpur news डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी

Share


जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी
रक्तदाता दिवस पर की लोगों से रक्तदान की अपील

Jaunpur news जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष तथा आयुष्मान विभाग का बारीकी से अवलोकन किया।

इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने वहां एसी लगाने के निर्देश दिए, ताकि गंभीर मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। पैथोलॉजी कक्ष में उन्होंने उपलब्ध जांच सेवाओं की जानकारी ली और वहां मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी जांचें समयबद्ध एवं गुणवत्ता के साथ की जाएं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद कर मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली और उनकी समस्याएं भी सुनीं।

आयुष्मान विभाग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आयुष्मान मित्र को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड धारकों की काउंसलिंग कर लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला एवं मेडिकल कॉलेज जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और लोगों से अधिक से अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की।


About Author