Jaunpur news नाबालिग की संदिग्ध मौत: परिजन बोले– हत्या को आत्महत्या दिखाने में जुटी मड़ियाहूं पुलिस

Share


नाबालिग की संदिग्ध मौत: परिजन बोले– हत्या को आत्महत्या दिखाने में जुटी मड़ियाहूं पुलिस
वाराणसी के होटल में संदिग्ध हालात में मिली लाश, पीड़ित परिजन बोले– हत्यारों को बचा रही पुलिस

जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की की वाराणसी के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए आरोप लगाया है कि मड़ियाहूं पुलिस इस मामले को आत्महत्या के रूप में प्रस्तुत कर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।

मृतका के पिता ने मड़ियाहूं थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने उन मोबाइल नंबरों की सूची भी पुलिस को सौंपी है, जिनसे मृतका से बातचीत हुई थी। बावजूद इसके पुलिस ने इसे आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला बताते हुए केवल एक आरोपी को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर ली है।

परिजनों का आरोप है कि घटनास्थल के फोटो और वीडियो इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। कमरे में लगी पर्दे की रॉड, जिससे मृतका को लटका दिखाया गया है, वह वजन सहने योग्य नहीं है। साथ ही मृतका का एक पैर जमीन पर और दूसरा घुटने से मुड़ा हुआ बेड पर टिका दिखाई दे रहा है, जिससे स्पष्ट होता है कि शव को लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।

परिजन लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अब तक आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वे न्याय की उम्मीद में थक चुके हैं और अब देखना यह है कि मड़ियाहूं पुलिस इस पूरे प्रकरण का निष्पक्ष खुलासा कब और कैसे करती है।


About Author