Jaunpur news रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव
रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव
जौनपुर औड़िहार रेल प्रखंड पर कई घटनाएं होने से दहशत
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news जौनपुर औड़िहार रेल प्रखंड पर लगातार शव मिलने की घटनाओं से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस ने आज तक एक भी मामले का खुलासा नहीं किया । इस संबंध में राजकीय रेलवे पुलिस से जब पूछा जाता है तो वह कहती है कि मामला सिविल पुलिस का है । और जब सिविल पुलिस से घटना के बारे में जानकारी ली जाती है वह कहती है जांच पड़ताल चल रही है।
बुधवार को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर-औड़िहार रेलवे ट्रैक पर गोपालपुर अंडरपास के पास 35 वर्षीय एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
लोगों ने यूपी डायल 112 पर फोन करके पुलिस को सूचना दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव की पहचान करने में जुट गई।
देर शाम को काफी देर बाद मृत युवक की पहचान जितेंद्र यादव 35 वर्ष पुत्र संतोषी यादव निवासी चक पिढवा थाना गौराबादशाहपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार उक्त युवक नशे का आदी था।
रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था, इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने शिनाख्त के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
उधर घटना को लेकर मृतक के परिवार वाले किसी अनहोनी की आशंका को भी इनकार नहीं कर रहे हैं।
