Jaunpur news बीडीओ ने चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्यायें

बीडीओ ने चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्यायें
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news धर्मापुर विकास खंड के बघन्द्रा और सोनारी ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम की समस्याओं और उसके निराकरण को लेकर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बीडीओ कृष्णमोहन यादव ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनी और सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। चौपाल के बाद बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों, प्रधान, सचिव और ग्रामीणों ने पौधरोपण भी किया। बीडीओ ने लोगों से पर्यावरण को बचाने के लिये अधिक पौधे लगाने के साथ ही उसके संरक्षण की भी अपील की। इस मौके पर प्रभारी एडीओ पंचायत राजेश यादव, प्रधान नीरज यादव, साहबलाल मिश्र, सचिव अखिलेश कुमार, अरविंद यादव आदि मौजूद रहे।