January 27, 2026

Jaunpur news जफराबाद के तिहरे हत्याकांड में तीन के खिलाफ मुकदमा

Share

जफराबाद के तिहरे हत्याकांड में तीन के खिलाफ मुकदमा

जफराबाद, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र नेवादा हाइवे अंडरपास के समीप स्थित कारखाने में बीती रात पिता तथा उसके दो पुत्रों की सिर कूचकर हत्या के इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने तीन मुकदमा दर्ज किया है।
वैसे पुलिस सूत्रों का कहना है की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का काफी कुछ कल्यू पुलिस के हाथ भी लग चुका है। घटना का खुलासा भी बहुत जल्द करने का वह दावा भी कर रही है।
ऊक्त तिहरे हत्याकांड की घटना में लालजी,उनके दो पुत्रों यादवीर और गुड्डू गौतम मार दिए गए हैं।
घटना के बाद मृतक गुड्डू की पत्नी सरिता ने जगदीशपुर निवासी बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे पलटूराम नगर, उनके एक पुत्र तथा दामाद पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण, वाराणसी रेंज ने सोमवार को मीडिया को बताया कि इस पूरे मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ, एसओजी और खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के साथ अन्य पुलिस इंस्पेक्टर को भी लगाया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

बाक्स
पलटू नागर व लालजी के बीच पहले से चल रहा मुकदमा

जफराबाद।
क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पलटू राम नगर तथा लालजी के बीच पहले से ही दीवानी न्यायालय जौनपुर में मुकदमा चल रहा है। कई बार दोनो पक्षों में विवाद व झगड़ा हो चुका है।
लालजी पहले पलटू राम नागर के मकान में कमरा किराए पर लेकर कारखाना चलाता था।
कमरा छोड़ने को लेकर विवाद हुआ था।
एक बार लालजी के पुत्र गुड्डू जो कि घटना में मारा गया। उस पर पलटू राम की लड़की को भगाने का भी मुकदमा चल रहा।
दोनो पक्षों से दो दो मुकदमे एक दूसरे के ऊपर चल रहे हैं।घटना के कारणों में यह बात भी प्रमुखता से चर्चा में है।

About Author