January 27, 2026

Jaunpur news ईद-उल-अज़हा को लेकर शाही ईदगाह में तैयारियां शुरू,

Share


ईद-उल-अज़हा को लेकर शाही ईदगाह में तैयारियां शुरू, बैठक में साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर हुआ मंथन

Jaunpur news जौनपुर। आगामी ईद-उल-अज़हा के मद्देनज़र शाही ईदगाह में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी शुरुआत हसन शोऐब द्वारा कलाम-ए-पाक की तिलावत से की गई। बैठक की अध्यक्षता हाजी मोहम्मद शमीम एडवोकेट ने की, जबकि संचालन नेयाज़ ताहिर एडवोकेट ने किया।

सेक्रेटरी मोहम्मद शोऐब खान अच्छू ने जानकारी दी कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शाही ईदगाह में साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और अन्य आवश्यक तैयारियां समय से शुरू कर दी गई हैं, ताकि नमाज के आयोजन में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि शाही ईदगाह के पूर्वी गेट पर स्थित एक विशाल पेड़ के कारण गेट के पत्थरों को नुकसान पहुंच रहा है, जिससे दुर्घटना की आशंका है। इस विषय में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है और शीघ्र ही समाधान की उम्मीद है।

कमालुद्दीन अंसारी ने कहा कि जिस प्रकार ईद-उल-फित्र के आयोजन में शाही ईदगाह कमेटी ने बेहतरीन कार्य किया, उसी तरह ईद-उल-अज़हा के अवसर पर भी कमेटी पूरी तत्परता से जुटी हुई है। उन्होंने आग्रह किया कि गेट की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।

शकील मंसूरी ने सभी को ईद-उल-अज़हा की अग्रिम मुबारकबाद देते हुए कहा कि जहाँ भी उनकी आवश्यकता होगी, वे कमेटी के साथ खड़े रहेंगे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे हाजी मोहम्मद शमीम एडवोकेट ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा अब तक किए गए कार्यों की सराहना शहरवासियों द्वारा की जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार भी ईद-उल-अज़हा का आयोजन शांति और सौहार्द के साथ संपन्न होगा और जनता का सहयोग पहले की तरह मिलता रहेगा।

बैठक में मुख्य रूप से मो. खालिद खान, मीडिया प्रभारी अबुलखैर राईन, अज़ीम जौनपुरी, मो. ज़फर खान, राजा अमिर हसन, मो. चांद आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


About Author