January 27, 2026

Jaunpur news युवक पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक

Share


गौराबादशाहपुर में युवक पर जानलेवा हमला, हालत नाजुक
गौराबादशाहपुर, जौनपुर |

Jaunpur news गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार रात एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।

पीड़ित युवक की पहचान अजय गौतम पुत्र राम प्रसाद गौतम के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े आठ बजे अजय को गांव के ही सूरज नामक युवक का फोन आया, जिसने उसे बाहर बुलाया। आरोप है कि अजय जैसे ही घर से निकला, कुछ दूरी पर सड़क किनारे पहले से मौजूद सूरज, आकाश और उनके दो अन्य साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हमले में अजय के गले पर गहरी चोट आई। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने उसे खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा पाया। स्थानीय लोगों की मदद से अजय को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस ने घटना की सूचना पर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।


About Author