January 27, 2026

Jaunpur news हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jaunpur news जौनपुर। जिले की मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
बाद में विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपित का चालान न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम मिश्रा पुत्र अनिल कुमार उर्फ कल्लू निवासी ग्राम बदोआं थाना मड़ियाहूं के रूप में हुई है।
प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं तेज बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में यह गैर इरादतन हत्या के मुकदमें में आरोपी है। इसकी तलाश पुलिस टीम काफी दिनों से कर रही थी। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बेलवा बाजार के पास 7:45 बजे संदिग्ध हालत में कहीं जाने के लिए खड़ा है ।
प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह व उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव अन्य कांस्टेबल के साथ
बिना देर किए मौके पर पहुंच कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस टीम बाद में आरोपी को वहां से कोतवाली लाई। यहां पूछताछ के बाद चालान न्यायालय भेज दि

About Author