Jaunpur news बिना रजिस्ट्रेशन वाले अस्पतालों पर चलेगा डीएम का हंटर
बिना रजिस्ट्रेशन वाले अस्पतालों पर चलेगा डीएम का हंटर
अस्पताल बोर्ड पर अंकित डॉक्टरों की चिकित्सालय में उपस्थिति होगी अनिवार्य
एक डॉक्टर के नाम से नहीं चल सकेगा पांच से छह चिकित्सालय
जौनपुर।
Jaunpur news बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे फर्जी नर्सिंग होम, क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटर पर अब शासन का डंडा शीघ्र चलने वाला है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले के ऐसे सभी अस्पतालों की रेंडम चेकिंग की जाएगी। जहां अस्पताल के बोर्ड पर आधा दर्जन डॉक्टर का नाम अंकित होता है, लेकिन मौके पर वह एक भी मौजूद नहीं रहते। इन अस्पतालों में काम करने वाले एएनएम, स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय की डिग्रियां भी इस बार चेक की जाएंगी।
जांच के दायरे में उन सभी पैथोलॉजी सेंटरों को भी रखा गया है जहां बिना प्रशिक्षित लड़कों द्वारा बड़ी-बड़ी जांच की जाती है।
डीएम डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को स्वास्थ्य शासी निकाय की हुई बैठक में
मौजूद सीएमओ व अन्य अधिकारियों के समक्ष ऐसा ही सख्त फैसला लिया गया है।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि 25 मई के बाद अपंजीकृत अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ज़िले में बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल और फर्जी चिकित्सकों के लिए चेतावनी की घड़ी आ गई है।
जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सीएचसी-पीएचसी से लेकर निजी अस्पतालों तक की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कई निर्देश जारी किए।
फर्जी अस्पतालों के खिलाफ चलने वाले विशेष अभियान
में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उपजिलाधिकारी, थानाध्यक्ष, एमओआईसी और आयुष चिकित्सकों की संयुक्त टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जाए। ऐसे अस्पताल जो बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
गर्मी से निपटने के निर्देश और वृक्षारोपण का आह्वान
हीटवेव को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी और पीएचसी में ओआरएस वितरण काउंटर लगाने और वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह समेत जिले के तमाम चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।
बाक्स
पंजीकरण के लिए दी गई तीन दिन की मोहलत
जौनपुर। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया है कि जिन चिकित्सालयों का पंजीकरण नहीं है। वह तीन दिन के अंदर अपना पंजीकरण ऑनलाइन अवश्य करवा ले।
उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों की योग्यता है। वे uphealth.in पोर्टल पर तीन दिनों के भीतर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं, अन्यथा उन्हें सीज कर दिया जाएगा।
बाक्स
आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा पर जाएंगे जेल
जौनपुर। शासन के निर्देश का हवाला देते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि आयुष्मान कार्ड में फर्जीवाड़ा करने वाले को इस बार बक्शा नहीं जाएगा।
आयुष्मान योजना के तहत इलाज से इनकार पर होगी सख्त कार्रवाई।
उन्होंने कहा कि शाहगंज तहसील क्षेत्र , खेतासराय में कुछ अस्पताल चिंतित किए गए हैं, जो इस योजना के तहत मरीजों का उपचार करने के बाद भुगतान की राशि मरीज को नहीं बताते।
बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज देने वाले पैनल अस्पतालों की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारक मरीज को इलाज से वंचित किया गया, तो उसे इंपैनलमेंट की शर्तों का उल्लंघन माना जाएगा।
