January 27, 2026

Jaunpur news कुएं में गिरे नीलगाय के बच्चे को पुलिस ने सकुशल निकाला, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Share


कुएं में गिरे नीलगाय के बच्चे को पुलिस ने सकुशल निकाला, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Jaunpur news जौनपुर जनपद के बरसठी ब्लॉक स्थित शाहापुर ग्राम सभा में एक ट्यूबवेल के सूखे कुएं में नीलगाय का एक बच्चा गिर गया। बताया जा रहा है कि रात के समय उछलते-कूदते हुए वह कुएं में जा गिरा। सौभाग्यवश कुएं में पानी नहीं था, जिससे कोई गंभीर चोट नहीं आई।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से बचाव अभियान चलाया। कुछ ही समय में नीलगाय के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना भी मौके पर उपस्थित रहे और पुलिस टीम के प्रयासों की सराहना की।


About Author