October 15, 2025

Jaunpur news ग्राम देवता व शिव मंदिर से चोरों ने उड़ाए दो कुंतल घंटे, श्रद्धालुओं में आक्रोश

Share

ग्राम देवता व शिव मंदिर से चोरों ने उड़ाए दो कुंतल घंटे, श्रद्धालुओं में आक्रोश

Jaunpur news जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव में स्थित प्राचीन ग्राम देवता बाबा गोला दैत्य तथा शिव मंदिर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात चोर मंदिर में लगे लगभग दो कुंतल वजनी पूजा के घंटे को काटकर चुरा ले गए।

घटना का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह मंदिर के पुजारी रोजाना की तरह पूजा-अर्चना के लिए पहुँचे। उन्होंने देखा कि मंदिर में लगे सभी घंटे गायब हैं। पुजारी द्वारा तत्काल इस घटना की सूचना ग्राम प्रधान को दिया प्रधान भगवान प्रसाद यादव ने इसकी सूचना खुटहन पुलिस को देते हुए लिखित तहरीर भी सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ ग्राम देवता बाबा गोला दैत्य तथ शिव मंदिर काफी प्राचीन है और यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। मान्यता है कि यहां मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालु घंटा चढ़ाते हैं। ऐसे में मंदिर से घंटों की चोरी ने श्रद्धालुओं की आस्था को गहरी चोट पहुंचाई है।

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जाए।

About Author