October 14, 2025

Jaunpur news बॉर्डर पर क्राइम कंट्रोल में मिलेगी मदद, सीओ

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

बॉर्डर पर क्राइम कंट्रोल में मिलेगी मदद, सीओ

खेतासराय थानाध्यक्ष के कार्यों की जनता ने किया सराहना

Jaunpur news खेतासराय, जौनपुर।
आजमगढ़ जौनपुर बॉर्डर पर स्थित
खेतासराय के जैगहाँ पुलिस बूथ का लोकार्पण सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान व थानाध्यक्ष रामाश्रय राय
ने गुरुवार को संयुक्त रूप से किया ।
वैदिक मंत्रोच्चार और पूरे रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुए इस उद्घाटन समारोह में इलाके के प्रबुद्ध नागरिक, ग्राम प्रधान, व्यापारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए शाहगंज के डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने कहा कि जौनपुर आजमगढ़ बॉर्डर पर स्थित जैगहाँ
बाजार का यह पुलिस बूथ जनता की सेवा करने में सबसे अग्रणी साबित होगा । क्योंकि दो जिलों के लोगों को जोड़ने के साथ ही असामाजिक तत्वों पर तीसरी नजर रखने के लिए यहां पुलिस विकेट की ड्यूटी 24 घंटे रहेगी।
बार्डर से जुड़े गांवों में किसी भी प्रकार की कोई छोटी बड़ी घटना होने पर उसका निराकरण तत्काल किया जाएगा।
उन्होंने खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय की खुले मन से सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में जब से वह आए हैं। क्राइम कंट्रोल में काफी मदद मिली है।
आम जनता के साथ उनका सहयोग और बेहतर जुड़ाव
यहां मौजूद भारी भीड़ खुद अपने आप में प्रत्यक्ष प्रमाण।
डिप्टी एसपी श्री चौहान ने कहा कि बहुत ही कम दिनों में खेतासराय क्षेत्र का यह दूसरा पुलिस बूथ जैगहाँ
में आज से आम जनता की सेवा के लिए समर्पित हो गया है। कार्यक्रम के अंत में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने उपस्थित जनता के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, नफीस अहमद,अंकुर सिंह, समाजसेवी ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व प्रधान मुन्नी लाल यादव समेत भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

About Author