January 26, 2026

Jaunpur news विनय तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष व अमित सिंह प्रांतीय संयुक्त मंत्री निर्वाचित

Share


विनय तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष व अमित सिंह प्रांतीय संयुक्त मंत्री निर्वाचित
शिक्षकों में हर्ष की लहर

जौनपुर।
Jaunpur news उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक लखनऊ स्थित शारदा इंस्टीट्यूट में संपन्न हुई, जिसमें संगठन के रिक्त पदों हेतु सर्वसम्मति से नए पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया। बैठक में प्रदेश भर से आए जिलाध्यक्षों, मंत्रियों, मांडलिक मंत्रियों एवं बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया।

गोंडा के विनय तिवारी को प्रांतीय अध्यक्ष, सहारनपुर के संदीप पवार को प्रांतीय कोषाध्यक्ष, जौनपुर के अमित सिंह को प्रांतीय संयुक्त मंत्री, रायबरेली के शैलेन्द्र सिंह को प्रांतीय उपाध्यक्ष, प्रयागराज की श्रद्धा श्रीवास्तव ‘क्रांति’ को संगठन मंत्री, सिद्धार्थनगर के अतुल मिश्रा को प्रांतीय संगठन मंत्री तथा अमरोहा के जयवीर सिंह को प्रांतीय प्रचार मंत्री पद पर निर्वाचित किया गया।

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एमएलसी विधायक देवेंद्र सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा संगठन को निष्ठा व ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह एवं प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने संगठन की संघर्ष यात्रा को साझा करते हुए नए पदाधिकारियों की घोषणा की।
इस अवसर पर जनपद जौनपुर से जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह, संयुक्त मंत्री शैलेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी, संतोष सिंह, मृतुंजय सिंह, जिला ऑडिटर डॉ. अनुज सिंह, राजीव सिंह लोहिया, मुकेश दुबे समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


About Author