आज़ादी के 77 साल बाद भी अंधेरे में जी रहा है रामपुर चौथार गांव
आज़ादी के 77 साल बाद भी अंधेरे में जी रहा है रामपुर चौथार गांव
Jaunpur news जौनपुर – जिले के जंघई विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत मीरगंज थाना क्षेत्र का रामपुर चौथार गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। आज़ादी के 77 वर्षों बाद भी इस गांव के लोगों को बिजली जैसी जरूरी सुविधा नसीब नहीं हुई है।


ग्रामीणों का कहना है कि बीते तीन दशकों से गांव में बिजली के खंभे और तार तो लगाए गए हैं, लेकिन सिर्फ औपचारिकता निभाई गई। हालात यह हैं कि कई घरों में बिजली मीटर लगे हैं, पर उनमें करंट नहीं आता।
धनीराम गौतम, जो गांव के पूर्व बीडीसी रह चुके हैं, बताते हैं कि वर्षों से लगातार अधिकारियों से शिकायत की जा रही है, लेकिन नतीजा सिफर रहा। वहीं सतीश कुमार चौरसिया, सोना देवी प्रजापति और फूलन देवी जैसे दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने कई बार लिखित रूप से बिजली की मांग की, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।
ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि आज के आधुनिक दौर में मोबाइल, स्मार्टफोन और लैपटॉप आम जरूरत बन चुके हैं, लेकिन उनके गांव में अब भी बिजली का अभाव है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई ‘सौभाग्य योजना’, ‘सहज बिजली हर घर योजना’ और ‘दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना’ जैसे अभियानों का मकसद देश के हर घर तक बिजली पहुंचाना था। लेकिन रामपुर चौथार गांव इन योजनाओं के दायरे से आज तक बाहर है।
ग्रामीणों ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही उनके गांव में भी उजाला फैलेगा।
