Jaunpur news छह गोवंशों के साथ गोतस्कर गिरफ्तार, गौशाला भेजे गए पशु
छह गोवंशों के साथ गोतस्कर गिरफ्तार, गौशाला भेजे गए पशु
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर): जफराबाद थाना क्षेत्र के धनेजा-बिशुनपुर पुलिया के पास मंगलवार को पुलिस ने एक गोतस्कर को छह गोवंशों के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी पशुओं को गौशाला भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, धनेजा गांव निवासी जंगबहादुर यादव पुत्र स्व. रामबली यादव लंबे समय से गोवंशों की तस्करी में संलिप्त है। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि जंगबहादुर छह गोवंशों को अवैध रूप से कटने के लिए ले जा रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने उपनिरीक्षक धनुषधारी पांडेय और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से बरामद सभी छह गोवंशों को तत्काल नजदीकी गौशाला भेज दिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
