Jaunpur news बकाया बिल पर कनेक्शन काटा तो उपभोक्ता ने दी जान से मारने की धमकी, लाइनमैन ने मांगी सुरक्षा
बकाया बिल पर कनेक्शन काटा तो उपभोक्ता ने दी जान से मारने की धमकी, लाइनमैन ने मांगी सुरक्षा
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर): क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र इमलों के अंतर्गत बिहरोजपुर गांव में बकाया बिल पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटना संविदा लाइनमैन को भारी पड़ गया। उपभोक्ता ने लाइनमैन को फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। डर के साये में जी रहे बिजली कर्मी ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, जेई विनोद कुमार के निर्देश पर शनिवार को विद्युत विभाग की ओर से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत संविदा लाइनमैन राजन निषाद, निवासी कलंदरपुर, अपने दो सहयोगियों के साथ बिहरोजपुर गांव पहुंचे। यहां समर बहादुर नामक उपभोक्ता का ₹49,000 बिजली बिल बकाया होने पर उसका कनेक्शन काट दिया गया।
आरोप है कि कनेक्शन कटने से नाराज़ समर बहादुर ने उसी शाम राजन निषाद को फोन कर न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। घटना से भयभीत राजन ने दो दिन बाद सोमवार की शाम जफराबाद थाने में पहुंचकर नामजद तहरीर दी।
थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामले की तहरीर मिलने पर आरोपी समर बहादुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
