Jaunpur news डिजिटल युग की ओर अग्रसर छात्र : मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज
डिजिटल युग की ओर अग्रसर छात्र : मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज में स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
मनोरमा मौर्या ने छात्रों से किया तकनीक के रचनात्मक उपयोग का आह्वान
जौनपुर,
Jaunpur news उत्तर प्रदेश शासन के डिजिटल इंडिया मिशन के तहत सोमवार को मोहम्मद हसन पी.जी. कॉलेज, जौनपुर के सौदागर हाल में स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने की।

नगर पालिका परिषद, जौनपुर की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. रामसूरत मौर्य ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को डिजिटल संसाधनों से जोड़ने की यह पहल शिक्षा में तकनीकी समावेशन की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है। इससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीच की डिजिटल खाई को पाटने में मदद मिलेगी।
मुख्य अतिथि मनोरमा मौर्या ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “स्मार्टफोन और टैबलेट सिर्फ उपकरण नहीं, बल्कि भविष्य की चाबी हैं। इनका रचनात्मक एवं जिम्मेदार उपयोग कर छात्र वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सकते हैं।”
विशिष्ट अतिथि डॉ. रामसूरत मौर्य ने कहा कि तकनीक तभी सार्थक है जब उसका प्रयोग अध्ययन, नवाचार और आत्मविकास के लिए किया जाए। उन्होंने छात्रों से इन संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर 204 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट का व्यक्तिगत रूप से वितरण किया गया। वितरण प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अहमद अब्बास खान ने अत्यंत कुशलता से किया।
इस अवसर पर कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्तागण डॉ. जीवन यादव, डॉ. के.के. सिंह, आर.पी. सिंह, डॉ. प्रज्वलित यादव, डॉ. गुलाब यादव, प्रवीण यादव, तकरीम फातिमा, एवं स्मार्टफोन-टैबलेट कंट्रोलर संदीप सिंह व बृजेंद्र सिंह राव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन के साथ हुआ।
विशिष्ट अतिथि डॉ. रामसूरत मौर्य ने कहा कि तकनीक तभी सार्थक है जब उसका उपयोग रचनात्मकता, अध्ययन और आत्मविकास के लिए किया जाए। उन्होंने छात्रों से इन उपकरणों का सदुपयोग करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान 204 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन एवं टैबलेट का व्यक्तिगत रूप से वितरण किया गया। वितरण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप रही।
