Jaunpur news साइबर अपराधी साकिब पुलिस के शिकंजे में
रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
साइबर अपराधी साकिब पुलिस के शिकंजे में
मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
जौनपुर।
Jaunpur news जिले की खेतासराय पुलिस टीम ने सोमवार को एक ऐसे शातिर युवक को गिरफ्तार किया। जो हिंदू देवी देवताओं के ऊपर पिछले काफी दिनों से अभद्र टिप्पणी कर रहा था। पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए इस युवक को गोरारी बाजार से संदिग्ध हालत में
गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय पुलिस टीम के साथ रानीमऊ गोरारी मार्ग पर कुछ पशु तस्करों की तलाश में खड़े थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि इलाके का शातिर साइबर अपराधी मोहम्मद साकिब एक गुप्त स्थान पर छुप कर बैठा हुआ है।
पुलिस टीम ने बिना देर किए उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल संजय पांडेय, राजकुमार यादव के साथ उक्त साइबर अपराधी को घेर कर पकड़ लिया। पुलिस टीम पूछताछ के लिए उसे खेतासराय थाने ले आई। इस दौरान उसकी पहचान खुटहन थाना क्षेत्र के सेठुआपारा ग्राम निवासी मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद मकबूल के रूप में हुई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पिछले कई महीने से हिंदू समाज के लोगों ने सूचना दिया था कि मोहम्मद साकिब नामक एक युवक अपने इंस्टाग्राम पर हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए उनके गंदी तस्वीर लगाता है।
अभी हाल ही में इस युवक ने करोड़ों हिंदू धर्म के आस्था के प्रति मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी के खिलाफ
अभद्र टिप्पणी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करके समाज में वैमनस्य पैदा कर रहा है।
