Jaunpur news ननिहाल जाने की तैयारी में नौनिहाल, स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू
ननिहाल जाने की तैयारी में नौनिहाल, स्कूलों में ग्रीष्मावकाश शुरू
Jaunpur news जौनपुर: तेज धूप और लू के थपेड़ों से परेशान बच्चों को सोमवार से बड़ी राहत मिल गई है। जिले के परिषदीय व अधिकतर निजी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। अब स्कूल 16 जून को पुनः खुलेंगे।
परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को पढ़ाई के बाद अवकाश घोषित किया गया, वहीं कई निजी विद्यालयों ने पहले ही छुट्टियां कर दी थीं। अधिकांश निजी विद्यालयों में सोमवार को अंतिम दिन की औपचारिकता निभाई गई और फिर अवकाश की घोषणा की गई।
परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए समर कैंप आयोजित किया जाएगा, जबकि कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए पूरी तरह अवकाश रहेगा।
गर्मी की छुट्टी का सबसे अधिक इंतजार बच्चों को ननिहाल जाने के लिए होता है। बच्चे जहां अपने नाना-नानी से मिलने को उत्साहित हैं, वहीं बुजुर्ग भी अपने नाती-पोतों के आने की बाट जोहते हैं। जो छात्र शहरों में पढ़ाई कर रहे हैं, वे छुट्टियों में अपने गांव लौटने की तैयारी में हैं।
छात्रों की छुट्टियों की योजनाएं:
- धैर्य सिंह (कक्षा 6) और साहस सिंह (यूकेजी), ऑक्सफोर्ड टाउन इंग्लिश मीडियम स्कूल, रामगढ़ के छात्र हैं। वे अपनी मां के साथ प्रयागराज स्थित ननिहाल जाने की योजना बना रहे हैं।
- शिवांश कौशिक, सेंट पैट्रिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जौनपुर के कक्षा 4 के छात्र हैं और वर्तमान में सुन्दर नगर कॉलोनी में ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। छुट्टियों में वे अपने गांव ऊंचगांव जाना चाहते हैं।
- जेपी इंटरनेशनल स्कूल, सुजानगंज की छात्राएं वैष्णवी तिवारी (कक्षा 3) और आराध्या तिवारी (कक्षा 2) अपनी मां के साथ गोरखपुर स्थित ननिहाल जाएंगी।
गर्मी की छुट्टियां न सिर्फ बच्चों के लिए मौज-मस्ती का समय होती हैं, बल्कि रिश्तों को जोड़ने और पारिवारिक स्नेह को महसूस करने का भी अवसर होती हैं।
