January 26, 2026

Jaunpur news हमें भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व है: प्रमोद बरनवाल

Share


हमें भारतीय सेना के शौर्य पर गर्व है: प्रमोद बरनवाल
जफराबाद में निकाली गई भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा

Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता एवं भारतीय सेना के अदम्य शौर्य और पराक्रम के सम्मान में रविवार की शाम जफराबाद में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस शौर्य भारत तिरंगा यात्रा का नेतृत्व नगर पंचायत जफराबाद के पूर्व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल ने किया।

तिरंगा यात्रा जफराबाद-धर्मापुर तिराहे से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए रसूलाबाद स्थित शीतला माता मंदिर परिसर तक गई। यात्रा में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। सभी हाथों में तिरंगा लिए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आए।

पूर्व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना की दृढ़ता और आतंकवाद के खिलाफ उसकी जीरो टॉलरेंस नीति का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हमें मां भारती के वीर जवानों पर गर्व है। यह तिरंगा यात्रा सेना के पराक्रम और बलिदान के सम्मान में निकाली गई है।”

इस अवसर पर शिवम बरनवाल, राजेश गुप्ता, किशन बरनवाल, सुजीत माली, बृजनन्दन स्वरूप, गुलाब चंद मधुकर माली, रौनक बरनवाल, राजकेशर एडवोकेट, अरविंद, प्रदीप सेठ, सोनू, सुग्गुन अग्रहरि, अंकुश मोदनवाल, अनिल गिरी, अजय मौर्य, अप्पू मिश्रा, दीपांशु बरनवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


About Author