Jaunpur news चंदौली: शहीद दुर्गेश कुमार सिंह को उनके पैतृक गांव में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
चंदौली: शहीद दुर्गेश कुमार सिंह को उनके पैतृक गांव में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
चंदौली। शहीद मुख्य आरक्षी दुर्गेश कुमार सिंह को उनके पैतृक गांव उकनी, थाना सकलडीहा में रविवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उनके अदम्य साहस और वीरता को नमन करते हुए सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर, पुलिस अधीक्षक चंदौली सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण एवं परिजन उपस्थित रहे। सभी ने शहीद की वीरता को स्मरण करते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

